उत्तराखंड
डीएम रुद्रप्रयाग ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण…
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई हैं, जो आगामी 11 मार्च तक संचालित होंगी।
परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष एवं नकल-मुक्त संचालन के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने आज जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवं कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आज जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने चिल्ड्रन्स एकेडमी, अगस्त्यमुनि एवं सरस्वती विद्या मंदिर, बेलनी का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न होने दी जाए,कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं,परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाए।
बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। जनपद में कुल 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं,परीक्षाओं को नकल-मुक्त और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, आशीष घिल्डियाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
