उत्तराखंड
उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक…
आगामी 13 जनवरी से लगने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेला अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने उत्तरायणी मेले की समुचित तैयारी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं स्टार नाइट के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही विद्यालयों के बच्चे भी मेले में कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। नगर क्षेत्र के साथ ही मेला स्थल में विशेष सफाई अभियान के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य को अंतिम रुप देने पर जोर दिया गया। पारम्परिक संस्कृति एवं यहां की वेशभूषा को युवा पीढ़ी भी जान सके इस दिशा में भी तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मेलाधिकारी एसडीएम मोनिका ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से वाद्य यंत्रो,संस्कृति आदि के साथ ही पहाड़ में काम करती महिलाओं आदि के विभिन्न मुद्राओं के साथ वाल पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया है। सरयू व गोमती पुलों में रंगाई पुताई की जा रही है। नगर में पूर्व में लगे वृत्त चित्रों पर भी रंगाई पुताई की जा रही है। इसके अलावा पालिका स्तर पर सरयू व गोमती नदी में अस्थायी पुलों का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।
बैठक में ईओ मोहम्मद यामीन सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
