Connect with us

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक…

उत्तराखंड

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक…

देहरादून: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी सविन बंसल की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेटेªट में आयोजित की गई। इस अवसर पर मा0 सांसद ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। मा0 सांसद ने निर्देश दिए कि हेलीमेट न होने पर चालान की बजाय सम्बन्धित से धनराशि लेकर हेलीमेट दिया जाए।

मा0 सांसद ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के परिवालन हेतु स्कूलों में बच्चों की काउंसिलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार एवं नशा कारण रहता है इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही निरंतर कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा : राहत एवं बचाव कार्यों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने कहा शिकायते मिलती हैं कि स्कूली बच्चों को नशे का आदी बनाया जा रहा है, स्कूली बच्चों में नशे की प्रवृत्ति बढने तथा तेज रफ्तार से दुर्घटनाएं बढ रही है। इसको रोकना आवश्यक है जिसके लिए जागरूकता अभियान के साथ ही स्कूली बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर सूचितकर्ता को साथ न ले जाएं बल्कि परिजन से सम्पर्क करें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एंव पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्रॉफी बदलाव से सुरक्षा की दृष्टि से सजग होने की जरूरत : बजाज

जिलाधिकारी सविन बसंल ने सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराते हुए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए साथ ही स्कूलों में कांउसिलिंग करने तथा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 01 वर्ष में 12377 लाईसेंस निलंबित किए, 130 लाईसेंस कैंसिल किए गए हैं गए हैं। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 45 स्थानों पर कन्वेस मिरर कर सड़क सुधारीकरण, जेब्रा क्रासिंग, स्पीडब्रेकर डिवाईडर आदि कार्य किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने अहमदाबाद में लहराया जीत का परचम, वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से धोया

बैठक में जिलाधिकारी सविन बसंल, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, एनएचआई से पंकज मौर्य, अधि.अभि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार, शैलेष तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top