उत्तराखंड
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को जनपद की बड़कोट तहसील में यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के समीप स्याना चट्टी के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा की स्थिति से क्षति के बाद चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ओजरी में हुए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग के खंडित होने के बाद उक्त स्थान पर बनाए जा रहे बेली ब्रिज का निरीक्षण किया और पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचा।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पुल की भार वहन क्षमता, फाउंडेशन की मजबूती और पुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए तथा इसकी नियमित रूप से जांच किए जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेली ब्रिज क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह ओजरी और आस-पास के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को आवागमन में सुविधा होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल को जल्द से जल्द जनता के लिए खोल दिया जाए ताकि क्षेत्र में सामान्य जनजीवन सुचारु रूप से चल सके।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्यानाचट्टी और सिलाई बैंड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा कई गांवों के आवागम के लिए महत्वपूर्ण सियानचट्टी में कुपड़ा ब्रिज के निर्माण किए जाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पुरोला पीएल बागड़ी,अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई योगेंद्र कुमार, तहसीलदार रेनू सैनी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे, जिनसे जिलाधिकारी ने उक्त निर्माण संबंधित जानकारी ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मानसून काल और केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी का सख्त आदेश — अधिकारी बिना अनुमति न छोड़ें मुख्यालय
जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश
निर्बाध जारी रहे पानी की सप्लाई, बजट की नहीं कमी, लापरवाही पर सख्त प्रवर्तन की कार्रवाई निश्चित
बड़ी संख्या में अपनी छोटी-छोटी समस्या लेकर डीएम तक पंहुच रहे फरियादी; समाधान भी मौके पर ही
