उत्तराखंड
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर व आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशों के क्रम में नदियों के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता अभियान और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों को वृहद स्तर पर आयोजित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी तथा जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे को इन कार्यक्रमों के संबंध में चरणबद्ध योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से प्राप्त बिंदुओं पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निकायों के अधिकारियों और संबंधित सभी अधिकारियों को सीवरेज व बायोमेडिकल निस्तारण, कूड़ा और जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नदियों में किसी भी प्रकार का दूषित जल या गंदगी प्रवाहित करने पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। बैठक में प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, ईई जल निगम वीके रवि, जल संस्थान सीएस देवडी, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ नवीन जोशी सहित नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा की
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा की
लार्सन एंड टुब्रो ने ₹5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की
धामी सरकार का सख्त कदम, बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई
