उत्तराखंड
तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण
वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को 06 राशन किट, 05 टेंट एवं तिरपाल वितरित की गई।
राशन किट में दैनिक आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल आदि शामिल थे, जिससे प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके। टेंट एवं तिरपाल की व्यवस्था अस्थायी आश्रय हेतु की गई, जिससे प्रभावित लोग सुरक्षित रह सकें।
जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग एवं तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वर्तमान में उक्त प्रभावितों के विस्थापन की कार्रवाई गतिमान है।
प्रशासन द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि प्रभावित परिवारों की आवश्यकता के अनुसार आगे भी सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। आपदा की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार की समस्या पर शीघ्र कार्यवाही हेतु प्रशासन तत्पर है।
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री विनोद रतूड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक श्री अजय नेगी (बाड़व) एवं डी०डी०आर०एफ० के जवान उपस्थित रहे। सभी ने समन्वय स्थापित कर राहत सामग्री को समय पर और व्यवस्थित रूप से वितरित किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
