Connect with us

तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

उत्तराखंड

तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

वर्तमान वर्षा ऋतु के दौरान ग्राम मचकंडी के गोबला तोक में आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आज तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को 06 राशन किट, 05 टेंट एवं तिरपाल वितरित की गई।

राशन किट में दैनिक आवश्यक खाद्य सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल आदि शामिल थे, जिससे प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके। टेंट एवं तिरपाल की व्यवस्था अस्थायी आश्रय हेतु की गई, जिससे प्रभावित लोग सुरक्षित रह सकें।

यह भी पढ़ें 👉  तिब्बती मार्केट, परेडग्राउंड आटोमेटेड पार्किंग भी हैं तैयार, मुख्यमंत्री जल्द करेंगे जनमानस को समर्पित

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग एवं तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वर्तमान में उक्त प्रभावितों के विस्थापन की कार्रवाई गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

प्रशासन द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि प्रभावित परिवारों की आवश्यकता के अनुसार आगे भी सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी। आपदा की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं किसी भी प्रकार की समस्या पर शीघ्र कार्यवाही हेतु प्रशासन तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड यूरोलॉजिकल सोसाइटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन 2-3 मई को एम्स, ऋषिकेश में

राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान राजस्व निरीक्षक श्री विनोद रतूड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक श्री अजय नेगी (बाड़व) एवं डी०डी०आर०एफ० के जवान उपस्थित रहे। सभी ने समन्वय स्थापित कर राहत सामग्री को समय पर और व्यवस्थित रूप से वितरित किया।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top