उत्तराखंड
देहरादून में जल्द ही तारों के जंजाल से मिलेगी निजात, इस प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द ही तारों के जंजाल से निजात मिल जाएगी। इस योजना के लिए कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि शहर की सूरत बदलने के लिए बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड करने के लिए योजना को मंजरी मिल गई है। अब इस योजना पर काम करने के लिए टेंडर निकाले जाएगे। जिससे सड़कों से बिजली के तारों का जाल हट जाएगा और बिजली व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होंगी। आइए इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड देहरादून में विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने जा रहा है। करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से शहर की विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य एशियाई विकास बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए सभी मंजूरियां ले ली गयी हैं। योजना के लिए मौजूदा औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट सीटी के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। जिसके लिए चार माह में निविदा प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और काम का आवंटन कर दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो इस योजना के तहत एक—डेढ़ साल में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का काम पूरा हो जाएगा। इससे सडकों के चौडीकरण के दौरान हर बार सड़क के बीच में आने वाले खंभे को हटाने और उसकी जगह नया खंभा लगाने से मुक्ति मिलेगी और साथ ही खंभों से टकराकर होने वाले हादसों में कमी आएगी। लगातार बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण…
हेमकुंट साहिब यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ट्रस्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…
तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन-तीर्थाटन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही धामी सरकार की पहलें…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग
