उत्तराखंड
देहरादूनः महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, लकी ड्रॉ रहा महोत्सव में मुख्य आकर्षण…
देहरादून। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डोईवाला रेशम माजरी में विंटर कार्निवाल महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। विद्यालय में पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष चौहान सीईओ प्रेम नगर तथा विशिष्ट अतिथि मुकेश लाल फाउंडर एंड डायरेक्टर मास्टर क्लास, शिवराज चौहान डिप्टी जनरल मैनेजर, मिस उत्तराखंड संस्कृति भट्ट, गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक तथा प्रधान तेजिंदर सिंह ने रिबन काटकर व आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया।
होली एंजल स्कूल द्वारा आयोजित विंटर कार्निवाल महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विस्तारा बैंड, एसआरएचचयू, दून इंस्टीट्यूट, माउंट लिट्रा जी स्कूल और डेंटल कॉलेज ने शानदार प्रस्तुतियां दी। महोत्सव में गढ़वाली रैपर सूरज त्राटक ने अपनी प्रस्तुति देकर प्रांगण में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
महोत्सव में गढ़वाली व्यंजन, महाराष्ट्रीयन फूड, दिल्ली स्ट्रीट फूड, पंजाबी व्यंजन आदि व्यंजनों का लुफ्त कार्निवल में आए लोगों ने उठाया।
महोत्सव में मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ रहा, जिसमें पहला इनाम स्मार्ट टीवी माधुरी चौहान होली एंजल स्कूल गैंडी खाता हरिद्वार ने जीता। वहीं दूसरा इनाम स्पोर्ट्स साइकिल दक्ष रतूड़ी होली एंजल बापू ग्राम ऋषिकेश और तीसरा इनाम माइक्रो ओवन अंबिका सेमवाल होली एंजल बापू ग्राम ऋषिकेश ने जीता।
पुरस्कारों का वितरण विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती व प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने किया। इस दौरान महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य जॉन नंदा ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।