उत्तराखंड
देहरादून एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज को हटा इन्हें सौंपी जिम्मेदारी…
Uttarakhand News: देहरादून के कोतवाली कैंट क्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे सिपाही खनन तस्कर द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में एसएसपी दून ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने थाना इंचार्ज के ट्रांसफर के आदेश जारी किए है।
बताया जा रहा है कि एसएसपी की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि निरीक्षक नागरिक पुलिस सम्पूर्णानन्द गैरोला, वाचक, पुलिस कार्यालय से रिक्ति के सापेक्ष थाना प्रभारी कैण्ट के पद पर स्थानान्तरित / नियुक्त किया जाता है। सम्बन्धित निरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान हेतु रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने उपरोक्त प्रकरण में वांछित चारों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर ईनाम घोषित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने उपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी को हटाते हेतु जांच एस0पी0 क्राइम देहरादून से कराने के निर्देश भी दिए थे।