Connect with us

देहरादून एसएसपी ने कई दरोगाओं को किया ट्रांसफर, चौकी प्रभारियों की भी बदली जिम्मेदारी, देखें…

उत्तराखंड

देहरादून एसएसपी ने कई दरोगाओं को किया ट्रांसफर, चौकी प्रभारियों की भी बदली जिम्मेदारी, देखें…

उत्तराखंड में देहरादून एसएसपी लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। एक बार फिर राजधानी में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने 17 दारोगाओं को इधर से उधर (Dehradun SSP transferred 17 SI) किया गया है। साथ ही 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने 17 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है।
जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर, उप निरीक्षक नवीन जुराल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली नगर , उप निरीक्षक मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए

वहीं उप निरीक्षक बलदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर तो वहीं उप निरीक्षक आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर , उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला उप निरीक्षक विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर , उप निरीक्षक सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  A Filha do Imigrante : Explore Instantaneamente Online

वहींउप निरीक्षक दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर , उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना से सहसपुर , उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर , उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर, उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Millennio di Fuoco: Seija : Italiano

बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर, उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया। साथ ही जारी आदेश में लिखा है कि सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top