उत्तराखंड
देहरादूनः अब राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे भारी मात्रा में फेंकी गई दवाईयां, वन्य जीवों को खतरा…
Dehradun News: देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजामार्ग के किनारे लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में भारी मात्रा में फेंकी गई दवाईयों से वन्य जीवों पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं इन दवाईयों से पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे भारी मात्रा में दवाईयां फेंकी गई हैं। इनमें अधिकांश दवाईयां एक्पायर डेट की हैं। बताया जा रहा है कि जो दवाईयां जंगल में फेंकी गई हैं। उनमें कुछ दवाईयां नींद, नसों में ताकत, शुगर, हार्ट अटैक आदि की हैं। इन दवाईयों में पहले छह-सात जनवरी के आसपास जंगल में फेंका गया था। जिसे कई कट्टों में भरकर नेक्स्ट एवोलुशन ऑफ वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोगों ने मेडिकल पाल्यूशन कंट्रोल कमेटी (एमपीसीसी) के सहयोग से नष्ट कर दिया था। लेकिन उसके बाद 12 जनवरी के आसपास फिर से किसी ने जंगल में दवाईयों का जखीरा फेंक दिया। जो अभी भी जंगल में पड़ा हुआ है।
नेक्स्ट एवोलुशन ऑफ वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े लोगों ने कहा कि दवाईयां अभी भी जंगल में पड़ी हुई हैं। और संबधित विभाग ने भी अब इस मामले में हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन अब मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा जा रहा है। और इस मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
