उत्तराखंड
देहरादूनः रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, दूर तक देखा गया धुएं का गुबार…
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। रविवार को अजबपुर खुर्द (Dehradun Ajabpur Khurd) क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हो गया। बताया जा रहा है कि माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में गैस सिलेंडर भी आ गया। धुएं के गुबार के बीच एक बड़ा धमाका हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में आज अचानक एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब दुकान से धुएं का गुबार उठने लगा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा है कि आग बुझाने के चक्कर में दुकान मालिक घायल हो गया है। दुकान मालिक इमरान पिछले करीब 15 से 20 सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नुकसान का अनुमान और आग के कारणों का पता किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग
अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार
जयकारों के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए मां यमुना मंदिर के कपाट
किसानों की अनुकूलन को मदद कम, सब्सिडी ज़्यादा
