उत्तराखंड
मौत: भालू के हमले से उत्तरकाशी के ग्रामीण की मौत, ग्रामीणों मे दहशत…
गढ़वाल: उत्तराखंड में गुलदार और भालू का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रिहायसी इलाके में भी जानवरों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। जो कि जानलेवा साबित हो रहा है। बेखौफ घूमते जानवर ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच गोविंद पशु विहार क्षेत्र के ओसला गांव में भालू के हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को 4 किमी पीठ पर उठाकर पहले ढाटमीर पहुंचाया, फिर निजी वाहन से उसे सीएचसी मोरी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दून अस्पताल से महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दिन में करीब एक बजे ओसला गांव निवासी चैन दास (20) पुत्र रकम दास अपने खेतों में काम करने गया था। जहां भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार सुन कर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे किसी तरह भालू से बचाया, लेकिन भालू के हमले में उसका चेहरा और जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चैन दास को पैदल ही पीठ पर लादकर 4 किमी दूर ढाटमीर पहुंचाया। इसके बाद ढाटमीर से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया। जहां सीएचसी मोरी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया, बाद में चैन दास को महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान चैन दास की मौत हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉ. दीपा मलिक ने की शिष्टाचार भेंट
भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक गिरफ्तार
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक कदम
उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर ‘समान कार्य–समान वेतन’ पर कैबिनेट के ऐतिहासिक निर्णय के लिए व्यक्त किया आभार
