उत्तराखंड
दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर काठगोदाम नैनीताल मार्ग से आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे है। जवान बेटों की मौत की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दो युवक नैनीताल मार्ग पर जोलीकोर्ट की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान बैंड पर नैनीताल की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिकअप वाहन के अंदर फंस गए थे, घटना के बाद युवकों को वाहन से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।साथ ही वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों पहचान यश बिष्ट और सुमंत जोशी निवासी दमुआढुंगा काठगोदाम थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रही। वहीं घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के डोईवाला विधानसभा कैंप कार्यालय का उद्घाटन
धामी सरकार जनता के द्वार पर, 452 कैम्पों में 3,56,992 नागरिकों की सहभागिता
मुख्यमंत्री ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन
भारत पर्व में प्रदर्शित होगी “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” की झांकी…
परिस्थितियों से वीरान बचपन को मिली नई उड़ान, सड़क से स्कूल तक पहुँची दो बेटियाँ
