उत्तराखंड
अपराधी बैखौफः बाइकसवार युवकों ने किसान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत
रुड़की: उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ है। बड़ी खबर रुड़की से सामने आ रही है। यहां दिनदहाड़े बाइकसवार चार युवकों ने एक किसान पर गोलियां बरसा कर निर्मम हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तालाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बालावाली निवासी 40 वर्षीय ऋषि पाल पुत्र काले राम ट्रैक्टर से लक्सर के कुंडी गांव भगवानपुर में आया था। जहां रास्ते में दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे रोक लिया और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए।
जिन्होंने जमकर हंगामा किया सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में मामला पुरानी जमीनी रंजिश का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post अपराधी बैखौफः बाइकसवार युवकों ने किसान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत first appeared on Uttarakhand Today News.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
10वीं पास-ITI वालों के लिए रेलवे में 2800+ वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, आवेदन शुरू
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
डीएम प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी
डीएम प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी
सीएम घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक
