उत्तराखंड
वीडीओ भर्ती घोटाले के मामले में नकल माफिया हाकम और संजीव को मिली जमानत…
यूकेसीएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है । बताया जा रहा है कि मामले में नकल माफिया हाकम सिंह को वीपीडीओ भर्ती घोटले में एडीजी कोर्ट से जमानत मिल गई है।हाकम सिंह के साथ ही संजीव चौहान को भी जमानत मिली है। हालांकि यूकेएसएससी पेपर लीक मामले व अन्य मामले में हाकम सिंह फिलहाल जेल में ही रहेगा। दोनों पर गैंगस्टर की धारा भी लगी हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 2016 में वीडीओ भर्ती मामले में हाकम और संजीव आरोपी हैं। मामले में आज एडीजी अदालत में इन लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन्हें जानत दे दी है। हाकम सिंह और संजीव चौहान को एडीजे कोर्ट से वीपीडीओ परीक्षा में नकल कराने मामले पर जमानत दी गई है। फिलहाल हाकम सिंह और संजीव चौहान को जेल में ही रहना पड़ेगा. क्योंकि दोनों पर 5 से 6 मामले अभी भी पेंडिंग हैं।
गौरतलब है कि एसटीएफ ने पूरे मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक तीन आरोपियों को मामले में जमानत मिल चुकी है। वहीं हाकम सिंह की गिरफ्तार के बाद से लगातार हाकम सिंह के वकीलों द्वारा कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई। जो कई बार नामंजूर हो गई लेकिन आज उसे जमानत मिल गई। लेकिन कोर्ट में अभी कई और मामलों के लंबित होने के चलते हाकम सिंह अभी जेल की सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
