Connect with us

कांग्रेस नेता झूठ बोलने की मशीन, फैला रहे हैं शुरुआती आर्थिक पैकेज पर भ्रम : भाजपा

उत्तराखंड

कांग्रेस नेता झूठ बोलने की मशीन, फैला रहे हैं शुरुआती आर्थिक पैकेज पर भ्रम : भाजपा

देहरादून: भाजपा ने आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेसी आरोपों पर पलटवार करते हुए उनके नेताओं को झूठ बोलने की मशीन बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, पीएम ने स्वयं कहा, 1200 करोड़ शुरुआती मदद है, केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद फाइनल मदद दी जाएगी। लेकिन अफसोस जिन कांग्रेस नेताओं ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाने की जहमत तक नहीं उठाई वे राहत बचाव पर ज्ञान दे रहे हैं।

विभिन्न माध्यमों से मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संरक्षक की भांति उत्तराखंड पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और राहत बचाव कार्य एवं नुकसान की समीक्षा की। उनके जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई, उसमें स्पष्ट बताया गया कि यह तात्कालिक मदद है। अभी आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेने आई केंद्रीय टीम धरातल पर जानकारी एकत्र कर रही है। उनकी अन्तंतिम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे जितनी और जैसी मदद की आवश्यकता होगी उसे मुहैय्या कराया जायेगा। और यह पैटर्न कोई नया नहीं है, पहले भी इसी तरह से आपदा में केंद्र द्वारा मदद की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मणिपाल अस्पताल ईएम बाईपास और मुकुंदपुर क्लस्टर ने सात वर्षीय बच्चे को दुर्लभ और जानलेवा अग्न्याशय की चोट से समय पर ईआरसीपी प्रक्रिया द्वारा बचाया

उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को पलटवार किया कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस का शरारत के तहत आधी अधूरी जानकारी को गलत तरीके पेश करना। जबकि सच वे भी जानते हैं कि पीएम की घोषणा शुरुआती मदद है और आगे फाइनल रिपोर्ट अनुशार मदद की जाएगी। अपनी सरकारों में आपदा को भ्रष्टाचार का अवसर मानने की नीति पर जीते आए हैं ये सभी कांग्रेस नेता। आज भी उनका पूरा ध्यान आर्थिक पैकेज की राशि में लगे जीरो बढ़ाने पर ही रहती है, यही वजह है कि जनता ने उन्हें जीरो कर दिया है। इनकी तत्कालीन सरकारों में तो जनता को भ्रमित करने के लिए केंद्र से झूठे वादे कराए जाते थे। और जो पैसा भी जाता था, तो उसकी खुलेआम बंदरबांट की जाती थी। लेकिन भाजपा की सरकारों में राहत बचाव कार्यों की तरह मदद की घोषणा भी पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से की जाती है। हमारे लिए आर्थिक पैकेज का मतलब है, मदद के एक एक पैसे को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाना। कोई भी पीड़ित या प्रभावित व्यक्ति तकलीफ में नहीं रहे और आपदाग्रस्त क्षेत्र को पुनः खड़ा कर पहले से अधिक सुरक्षित बनाया जाए। पीएम मोदी की हमेशा से देवभूमि वीडियो पर विशेष कृपा रही है। ऐसे में सभी को विश्वास है कि जैसी, जितनी और जहां भी मदद की जरूरत होगी, उससे अधिक मदद केन्द्र से प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशील चौक, चौराहे और जंक्शन पर क्रियाशील, 17 डी-वाटरिंग पम्प्स

वही आपदा प्रबंधन और नीतियों को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर उन्हें आइना दिखाया कि कांग्रेस सरकारों में आपदा प्रबंधन का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचार होता है। वहीं कटाक्ष किया कि जो तमाम नेता आपदा पर ज्ञान बांट रहे थे उनमें एक भी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचा। उनके ऐसे किसी भी नेता ने धरातल पर जाकर
पीड़ितों या प्रभावितों के आंसू पोंछने या तकलीफ जानने की कोशिश की। क्या किसी ने स्वयं आपकाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर राहत बचाव कार्य में सहयोग किया या अपने कार्यकर्ताओं से ऐसा करने की अपील की? बेहद अफसोस है कि विपक्ष के नेताओं ने इस संकट की घड़ी में अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां का किसी भी तरह से निर्वहन नहीं किया। लेकिन अब कार्यालय में बैठकर आपदा पर ज्ञान बांट कर, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता, आपदा के समय कांग्रेस की विफलता सरकार में रहते तो देख ही चुकी है, अब विपक्ष में रहते भी अच्छी तरह देख समझ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा: सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों हेतु ₹ 5 लाख की सहायता राशि तत्काल प्रभावितों को जारी करने के निर्देश
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top