उत्तराखंड
देहरादून: अतिक्रमण की शिकायत, जिला प्रशासन की सख्त प्रवर्तन कार्रवाई तय
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी गई। दूर दराज से पंहुचे लोगों ने निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ सुरक्षा, बिजली का बिल माफी, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा में क्षति, मुआवजा आदि से जु़ड़ी 101 शिकायतें रखी। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
नेशविला रोड निवासी एक महिला ने बिजली का बिल माफी और बिजली का कनेक्शन लगाने की गुहार लगाई। अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा साहब पति नशे का आदी है। घर चलाने व बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्चा नही देता। बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया है। लोगों के घरों में काम करके किसी तरह बच्चों को पढ़ाती हूॅ लेकिन बिजली न होने से परेशानी हो रही है। जिस पर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को जांच कर पीडित महिला को मदद पहुंचाने को कहा गया।
कारगी ग्रांट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, दिव्यांग चमन लाल ने भूमि अभिलेखों में नाम होने के बावजूद भी सहखातेदार द्वारा परेशान करने और भूमि पर स्वामित्व न दिए जाने की शिकायत पर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए। गणेशपुर कारबारी में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर सिंचाई नहर को बंद करने से कृषि भूमि की सिंचाई में आ रही समस्या पर तहसीलदार को तत्काल आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। डोईवाला तहसील में एक भूमि संबधी वाद का 2014 से निस्तारण न होने की शिकायत पर एसडीएम को तीन माह के भीतर वाद का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
सरस्वती जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उनकी आईडी का उपयोग कर बिना उनकी जानकारी के कॉपरेटिव बैंक से 5 लाख का ऋण लेने और उसको वापस न करने की शिकायत पर एआर कोऑपरेटिव को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए। सर्व माइक्रोफाइनेंस इंडिया एसोसिएशन एवं दून समृद्धि निधि लि0 द्वारा षड्यंत्र कर सदस्यों का पैसा हड़पने की शिकायत पर सभी साक्ष्यों के साथ मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दायर करने को कहा गया।
तपोवन एन्क्लेव निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने बेटे पर भरण पोषण के लिए खर्च न दिए जाने और अपनी निजी भूमि का अंश विक्रय के लिए परेशान करने की शिकायत पर एसडीएम सदर को मामले की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। हरबंस वाला निवासी वरिष्ठ नागरिक तिलक सिंह राणा ने बिना पानी का इस्तेमाल किए पानी का भारी भरकम बिल माफ करने के गुहार लगाई। बताया कि उन्होंने मकान बनाने के लिए कनेक्शन लिया था लेकिन अभी तक मकान नही बनाया और ना ही पानी का उपयोग किया है।
विकासनगर में घरों के बीच बने जिम्म के तेज साउंड से आस पास घरों के बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को हो रही परेशानी की शिकायत पर एमडीडीए व सीओ पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत रामपुर कला में आम के हरे भरे पेड़ों का पातन कर अवैध तरीके से फैक्ट्री लगाने की शिकायत पर एसडीएम को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्याे के दौरान हरिद्वार रोड पर सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर स्मार्ट सिटी को क्षतिग्रस्त लाइन ठीक कराने को कहा गया। ग्राम पंचायत गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य कराने के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। ग्राम पंचायत मिसराज पट्टी में निर्वतमान ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से मुख्य सड़क पर दीवार बनाने व रास्ता रोकने की शिकायत पर तहसीलदार को जांच को कहा गया। इस दौरान फरियादियों ने कैंट में भू-माफियाओं द्वारा कृषि भूमि को खुर्दबुर्द करने, अजबपुर में प्लाट का पूरा पैसा देने के बाद भी कब्जा न देने, भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम समस्याएं रखी गई।
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी(प्रशा) जय भारत सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सतेन्द्र देव, तहसीलदार विवेक राजौरी सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बॉलीवुड स्टाइल आइकन रिया कपूर ने पैंटालून्स का फेस्टिव एडिट कलेक्शन किया लॉन्च…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी एवं नवमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
भू-धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात
चम्बा महोत्सव पर्यटक मेला 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित होगा
देहरादून: अतिक्रमण की शिकायत, जिला प्रशासन की सख्त प्रवर्तन कार्रवाई तय
