उत्तराखंड
आयोग ने किया असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि यूकेपीएससी सहायक अभियंता लिखित परीक्षा 13, 14, 16, 17 और 18 अगस्त 2023 को हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, ऋषिकेश और देहरादून में आयोजित की जाएगी। आयोग ने लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
ऐसे कर सकते है डाउनलोड
स्टेप 1: उत्तराखंड संघ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर एडमिशन टिकट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित लिंक अब इस पेज पर उपलब्ध होंगे.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आगे बढ़ने के लिए आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 7: उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
नोट- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।