Connect with us

दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा, इन योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास…

उत्तराखंड

दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा, इन योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास…

 Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) लगातार सौगात दें रहे है। इसी कड़ी में सीएम आज अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे है। यहां पहुंच कर उन्होंने हवालबाग आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही यहां उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया है। और कई बड़ी घोषणाएं भी की है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बिमोला आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचे। बताया जा रहा है कि जहां से वह कार के काफिले के साथ हवालबाग आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival ) कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने 39804.96 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण हेतु बनाये जा रहे चेक डैम की समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवालबाग में आजीविका महोत्सव में सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को समझना है तो उसको को समझने के लिये हमको अल्मोड़ा आना चाहिये। यहां से हम पूरे उत्तराखण्ड को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पहाड़ की महिलाएं और पुरुष बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। ये बहने जो उत्पाद बना रही हैं। ये उत्पाद काफी अच्छे हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं। पूरा विकास तभी सम्भव है। जब सब एकजुट होकर कार्य करेंगे। सीएम ने कहा कि हम अल्मोड़ा को आदर्श अल्मोड़ा बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्स चोरी रोकथाम के लिए उठाए जाए प्रभावी कदम; प्रवर्तन से करें मजबूत

अल्मोड़ा ध्वजवाहक के रूप में हमेशा आगे रहा है। चाहे संस्कृति हो या शिक्षा। हम अल्मोड़ा को पुराने स्वरूप में लाना चाहते हैं। 2025 में हम देश के सबसे अच्छे राज्यों में शामिल होंगे। हमारी सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। आरबीआई हवालबाग भी बहुत अच्छा काम कर रही है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का कमाल है। हम हर क्षेत्र में आज आगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने की असम, त्रिपुरा एवं अरुणाचल के सीएम से वार्ता, बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्राप्त की
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top