उत्तराखंड
विपिन रावत की मौत पर सीएम धामी का एक्शन, इसे किया गया सस्पेड…
Uttarakhand News: NSUI नेता चमोली निवासी युवक विपिन रावत की मौत के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। पुलिस पर युवक के साथ मारपीट का आरोप है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आज पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं बवाल के बाद सीएम के आदेश पर मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर 25 नवंबर को दो देर रात छोटे से विवाद में दो पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था, जिसमें 28 वर्षीय चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर गम्भीर चोटें आई थीं। इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शनिवार की सुबह श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में घायल विपिन रावत की मौत हो गई। जिस पर स्वजनों ने बवाल कर दिया।
वहीं मामले की सूचना पर बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोगों ने जहां अस्पताल में इकट्ठा होकर देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज (Dehradun Lakkhibagh Chowki Incharge) पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ महंत इन्द्रेश अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लखीबाग परवीन सैनी को निलंबित कर दिया है। इस मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दौरान पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने कहा की लगातार युवाओं के साथ बर्बरता हो रही है और पुलिस हत्यारी बनी हुई है। वहीं मामले में कांग्रेसियों के धरने और बवाल के बाद सीएम धामी ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के उपरांत पुलिस प्रशासन ने चौकी इंचार्ज लखीबाग को सस्पेंड किया गया है। वहीं कांग्रेस ने दोषियों पर 302 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
