उत्तराखंड
सीएम धामी आज एमसीडी चुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वह बुधवार को दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक रोड शो और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम यहां एमसीडी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके मद्देनजर बीजेपी आज (30 नवंबर) मेगा शो करने जा रही है। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित और केंद्रीय मंत्रियों की भागीदारी रहेगी। इसमें सीएम धामी भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि गत सप्ताह भी उन्होंने दिल्ली में कई जनसभाओं को संबोधित कर उत्तराखंडवासियों को भाजपा के पक्ष में जोडऩे का प्रयास किया। अब इसी कड़ी में वह बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं।
दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर एक आंतरिक सर्वे करवाया है। सर्वे में दावा किया गया है कि, एमसीडी चुनाव में बीजेपी 170 से अधिक सीटें जीत रही है। अनुमान है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी 1 दिसंबर से दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) प्रचार में उतर सकते हैं। शाह यहां चुनावी जनसभा के साथ-साथ रोड शो भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
