उत्तराखंड
सीएम धामी ने डोईवाला में प0दीन दयाल उपाध्याय पार्क सहित अन्य वार्डो में लगाये गए 10 ओपन जिम का वर्चुअल लोकापर्ण किया…
डोईवाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ठ अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद् डोईवाला के प्रांगण मे स्थित प0दीन दयाल उपाध्याय पार्क सहित अन्य वार्डो में लगाये गये कुल 10 ओपन जिम का वर्चुअल लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने की। और कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा करते हुए कहा कि पालिका ने वार्ड सं0-01 मिस्सरवाला, 03 कान्हरवाला, 04 बारूवाला, 05 बिचली जौली, 07 जौलीग्रांट, 09 अठूरवाला द्वितीय, 13 त्रिघराट, 20 अम्बेडकर नगर मे कुल 10 ओपन जिम स्थापित किये है।
ओपन जिम के एक सेट मे कुल 6 मशीने हैं। जिनमे 01 क्रास वॉकर, 01 लेग प्रेस, 01 एयर वॉकर, 01 पुश एण्ड पुल चियर, 01 स्टेंडिंग ट्विस्टर ट्रिपल एवं 01 शोल्डर व्हील लगायी गयी है। जिससे उस क्षेत्र के जिम करने वाले लोगों को लाभ होगा। और लोगों का स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम मे पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, सागर मनवाल, सभासद हिमांशु राणा, प्रदीप सिंह नेगी, संदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, पालिका के लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत एवं परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीण आदि उपस्थित रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
