Connect with us

सीएम धामी ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, स्वयं भी खेल कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला…

उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, स्वयं भी खेल कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला…

Uttarakhand News: देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 8वीं अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

बताया जा रहा है कि 8वीं अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 19 दिसम्बर 2022 तक चलेगी। प्रतियोगिता में प्रदेश से 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए जहां सीएम धामी ने खेल में हाथ आजमाया। वहीं उन्होंने कहा कि कहा कि जब हम साथ में खेलते हैं तो हमें एक दूसरे को समझने का समय मिलता है। हमारे बीच बने संबंध हमें हमारे आने वाले कार्य क्षेत्र में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धियों भरा रहा डीएम गहरवार का दो साल का कार्यकाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच में होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता से विभागों में आपस में समन्वय बढ़ेगा। विभागीय कार्यों के साथ खेल को बढ़ावा देने का यह सराहनीय प्रयास है। खेल भावना अपने कार्यों के प्रति अनुशासन के लिए भी प्रेरित करती है।  उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य सबको आकर्षित करता है। राज्य के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे सचिवालय के अनुभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स में आउटरीच सेल का बीएलएस ,वर्क प्लेस फ़ास्ट एड और होम हेल्थ एड दक्षता कार्यक्रम
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top