उत्तराखंड
CM धामी ने पत्नी संग की श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना, दिए ये निर्देश…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में पीएम मोदी के दौरे की चर्चा तेज है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम के केदारनाथ दौरे की अटकलों के बीच मंगलवार को बाबा केदार के द्वार पहुंचे है। यहां उन्होंने पत्नी संग पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी साथ रही। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री एक घंटे की देरी से केदार घाटी पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर श्री केदारनाथ में पधारे साधु-संतों से भेंट भी की। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण किये जाएं।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत श्री केदारनाथ में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने डीएम को निर्देश दिये कि यह प्रयास किये जाएं कि श्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने वाले 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन ठहरने की उचित व्यवस्था रहे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
