Connect with us

पिथौरागढ़ की चांदनी कुंवर ने प्रदेश का नाम किया रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट…

उत्तराखंड

पिथौरागढ़ की चांदनी कुंवर ने प्रदेश का नाम किया रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट…

उत्तराखंड की बेटियां अपनी मेहनत और लगन से लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के सिमांत जिले पिथौरागढ़ की चांदनी कुंवर का नाम भी जुड़ गया है। पिथौरागढ़ के छोटे से गांव की चांदनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में जहां खुशी की लहर है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Highlander Redeemed : PDFs

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के भड़कटिया गांव निवासी चांदनी कुंवर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। पिथौरागढ़ के मानस एकेडमी से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं थी और इंटर में स्कूल भी टॉप किया था। बताया जा रहा है कि वह भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुई। इसके बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Cum văd eu lumea; Teoria relativității pe înțelesul tuturor - Toate genurile gratuite

बताया जा रहा है कि उन्होंने विगत साल सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। इसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गई थी। बता दें कि पास आउट  परेड के बाद चांदनी के पिता ने बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें उसे सेना को समर्पित किया है। चांदनी ने आर्मी सर्विस कॉपर्स में कमीशन प्राप्त किया है। उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के लेह में हुई है। उनकी सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। उन्होंने अपनी मेहनत से साबित कर दिखाया है कि सपनों में उड़ान होनी चाहिए । मंजिल खुद मिल जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंडवासियों को मिली बड़ी रेल सौगात

 

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top