उत्तराखंड
CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट की जारी, पढ़ें डिटेल्स…
CBSE Exam Date Sheet: बोर्ड एग्जाम से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा।
मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से जारी डेटाशीट में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा तिथि, समय और अन्य एग्जाम निर्देशों के बारे में जानकारी है। परीक्षा फरवरी से अप्रैल के तक चलेगी। माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2023 तक चलेगी। उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी।
बोर्ड ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डेट शीट तैयार की है। स्टूडेंट्स आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल cbse.gov.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
