उत्तराखंड
CBSE ने की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी…
CBSE Board Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) जारी कर दी है। आधिकारिक सूचना सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी। विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की तरफ से नवंबर-दिसंबर में जारी किया जाएगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा अप्रैल 2024 तक समाप्त होगी। ऐसे में किसी भी परीक्षा का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।”
बताया जा रहा है कि छात्र सीधे इस लिंक https://www.cbse.gov.in/cbse के जरिए CBSE Board Exam 2024 की डेटशीट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का 93.12 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि कक्षा 10वीं में 1.28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक विरासत–2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल
22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम; मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से किया संवाद
22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम; मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र, हरियाणा में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में प्रतिभाग किया
गिरता पारा, बढ़ती चुनौतियां-जिला प्रशासन अलर्ट पर
