उत्तराखंड
बड़ी कार्रवाई: नकल माफिया के आलीशान रिजॉर्ट पर चलेगा बुल्डोजर…
UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ चर्चित नकल माफिया हाकम सिंह की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी हुई (Hakam Singh in UKSSSC paper leak) है। इसी कड़ी में मामले में प्रमुख आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसार्ट पर रविवार को बुल्डोजर चलेगा। जिसकी तैयारी कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएसएसपी पेपर लीक मामले में पकड़े गए नकल माफिया हाकम सिंह रावत की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के लिए एसटीएफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित के मोरी स्थित ग्राम सिदरी में निर्मित रिसॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच एसटीएफ व राजस्व पुलिस ने की थी। जिसके बाद अब रिजॉर्ट को जमीदोज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट की माने तो हाकम सिंह ने जो भी संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। उसे जब्त किया जाएगा। सांकरी स्थित रिसार्ट काफी चर्चाओं में भी रहा।
बताया जा रहा है कि जांच में पाया गया कि हाकम का रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर बना है, साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध भवन निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा करने के बाद बनाए गए हैं। अब इस सांकरी मोरी स्थित रिसार्ट पर बुल्डोजर चलेगा। बताया जाता है कि हाकम सिंह रावत ने सत्ता से निकटता के चलते राजस्व व पार्क की भूमि पर अवैध रूप से आलीशान रिसार्ट बनाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अवीवा इंडिया ने ‘अवीवा भारत बाल विकास योजना’ लॉन्च की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार
पीड़ित बुजुर्ग सरदार परमजीत सिंह व उनकी पत्नी अमरजीत कौर को मिला न्याय
सोशल मीडिया पर भी मना निवेश का उत्सव एक्स पर नंबर-1 पर ट्रेंड हुआ #UttarakhandNiveshUtsav
AIIMS Vacancy 2025: एम्स में 2300+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई
