उत्तराखंड
विश्वनाथ नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
प्रदेश के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक खबर है। यहां विश्वनाथ नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिवार में कोहराम मच गया है। कुछ वर्ष पहले ही बच्चों के पिता की मृत्यु हो गई थी। अब दोनों बहन भाई की अचानक मौत से मां टूट गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में रेस्क्यू कर दोनों के शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 16-17 साल के दो बहन भाई नहाने के लिए विश्वनाथ नदी में गए थे, लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। उनकी घर वापसी न होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के अनुसार विश्वनाथ क्षेत्र में दोनों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने रात करीब एक बजे दोनों बच्चों के शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतकों की शिनाख्त भावना नेगी(17) और उसका भाई आदित्य नेगी (16) निवासी बख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में मां के अलावा बड़ा भाई और दादी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रसोई से मंडी तक हाहाकार: टमाटर-प्याज़-आलू पर मौसम की मार
10वीं पास-ITI वालों के लिए रेलवे में 2800+ वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, आवेदन शुरू
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
डीएम प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी
डीएम प्रशांत आर्य ने धराली, हर्षिल स्यानाचट्टी प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी
