उत्तराखंड
अलकनंदा के तेज बहाव में बहा पुल, मजदूर लापता, रेस्क्यू जारी…
उत्तराखंड में जहां बारिश कहर बनकर बरस रही हैं। वहीं चमोली जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें काम करने वाला दो मजदूर अलकनंदा के तेज बहाव में बह गए। हादसे में जहां एक मजदूर को बचा लिया गया है।वहीं दूसरा मजदूर लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है, इसीलिए यहां पर अस्थायी पुल बनाया गया था, इस पुल से ही भारी भरकम मशीनों को इधर से उधर ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आज काम करने के दौरान भारी बारिश से ये पुल ध्वस्त हो गया है। हादसा दोपहर 12.40 बजे हुआ है। हादसे की चपेट में दो मजदूर भी आ गए और अलकनंदा नदी में बह गए।
बताया जा रहा है कि हादसे में एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया। लापता युवक की खोजबीन जारी है। लापता युवक का नाम सोनू (28) स्वर्गीय दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाष नगर बरेली (उत्तर प्रदेश) बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस नदी में बहे युवक की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्रा अवंतिका परमार ने सी एस आई आर नेट जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की
आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की ₹1 करोड़ की सहयोग राशि
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़ा एक संस्मरण साझा किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट
मुख्य सचिव ने किया सचिवालय परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
