उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने T20 टूर्नामेंट में,बड़ौदा को दिया झटका,जीत,,
देहरादूनः उत्तराखंड सीनियर महिला टीम ने सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। बीसीसीआई की सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में उत्तराखंड ने बड़ौदा को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। पंजाब के महाराजा यदविन्द्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
उत्तराखंड ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 142 रन जोड़े। उत्तराखंड के लिए सारिका कोली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया उनके अलावा सलामी बल्लेबाज नजमा ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, राघवी ने 6 गेंदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेली। जीत के लिए 143 रनों का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम पूरे 20 ओवर में छह विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई।
इस तरह उत्तराखंड ने 03 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में बड़ौदा की कप्तान राधा यादव ने 42 रनों की पारी खेली उनके अलावा हरतु पटेल ने 29 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड की ओर से सारिका कोली ने दो विकेट चटकाए। अंजू तोमर ने भी दो विकेट लिए इसके अलावा प्रेमा ने एक विकेट झटका।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
