Connect with us

BREAKING: बाघ के डर से यहां स्कूल व आंगनवाड़ी में दो दिन का अवकाश…

उत्तराखंड

BREAKING: बाघ के डर से यहां स्कूल व आंगनवाड़ी में दो दिन का अवकाश…

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में में बाघ की दहशत कोई नही बात नही है बाघ कब किसको निवाला बना दे कुछ पता नही है। लेकिन बाघ की दहशत से अवकाश घोषित होना शायद ये पहली बार सुना होगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले कोटद्वार में  बाघ के हमले में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मामले को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल सेवानिवृत्त शिक्षक को जब से बाघ ने अपना निवाला बनाया है तभी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, 18 किमी दूर मिले 2 मजदूरों के शव, 7 की तलाश

बता दें कि इस घटना से लोगो मे पैदा हुए भय को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बताया जा रहा कि शिक्षक से पहले भी यहां खेत में काम कर रहे हैं ग्रामीण को बाघों ने अपना निवाला बनाया था,जिसके बाद लोग घरों तक से निकलने में डरने लगे है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से दस्तावेज प्राप्त किए हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश


एसडीएम लैन्सडोन के पत्र संख्या-175 / आ०ए०-2023 दिनांक 14 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या मैमो / 20 का०-आपदा/2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 में लिखा है कि शाम दिनांक 13.04.2023 को समय 5:00 बजे ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल अन्तर्गत में बाघ द्वार हमला किये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल एवं उसके आस-पास के निकटवती क्षेत्र में भय का माहौल बना होने के कारण एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली तोल्यां गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आंगनबाडी केन्द्रों में 2 दिन यानी दिनांक 17.04.2023 एवं दिनांक 18.04.2023 को दो दिन का अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावितों को बांटी 7.85 लाख की अहेतुक सहायता राशि
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top