उत्तराखंड
Breaking: बिष्ट ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिये, बेटे संग आप के हो लिए…
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं हरीश रावत ने कहा कि Jot Singh Bisht एक मूर्धन्य, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस रूपी पार्टी की कृषार्णी मतलब बहुत काम करने वाली ब्वारी हैं।
उन्होंने जो उद्वेग व्यक्त किया है, हम उसको समझेंगे और उनकी भावना के अनुरूप आवश्यक सुधार भी करेंगे। मैं उम्र में शायद उनसे बड़ा नहीं हूं, हम उम्र में अगल-बगल होंगे। मगर उन्होंने हमेशा मुझे आदर दिया है। उन्होंने जो त्यागपत्र देने जैसी बातें कही हैं उसको मैं पूरी तरीके से नामंजूर कर रहा हूं ।
हरदा ने कहा कि मैं जोत सिंह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि, उन्होंने मुझको यह अधिकार दिया है कि मैं उनकी कही हुई बात को स्वीकार्य-अस्वीकार्य कर सकूं तो हम उसको पूरी तरीके से अस्वीकार्य कर रहे हैं और वो अपने त्यागपत्र संबंधी ट्वीट को वापस लें। हालांकि हरीश रावत भले ही उनके इस्तीफे को नामंजूर कर रहे हो लेकिन जोत सिंह बिष्ट ने आज अपने बेटे के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।