उत्तराखंड
देवभूमि के धामों के दर्शन कर रहे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार…
Uttarakhand News: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के साथ देवभूमि के धामों के दर्शन भी कर रहे हैं। रविवार को अक्षय कुमार ने सुबह के समय अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में दर्शन-पूजन किया, जिसके बाद वे श्री बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला वहीं वह फैंस के साथ सेल्फी खिंचाते भी दिखे।
मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार सुबह एक्टर अक्षय कुमार ने माथे पर तिलक, गले में माला पहन पहले जागेश्वर धाम और फिर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। पहले वह अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पूजा करने के बाद अक्षय कुमार ने ‘हर-हर महादेव’ का जयकारा लगाया। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता।
वहीं अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर श्रद्धालुओं में उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ भी लगी रही। एक्टर अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम की अपनी तस्वीर खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. एक्टर फोटो में माथे पर चंदन और गले में माला पहने, हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं. भक्ति में लीन अक्षय कुमार की जागेश्वर मंदिर में खूब सारी सिक्योरिटी की बीच दिखाई दिए. एक्टर ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में मंत्र के साथ लिखा- जागेश्वर धाम आत्मिक शांति और आनंदमय…
वहीं इसके बाद अक्षय कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंच बाबा बदरी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे और वह हैलीपेड पर उतरने के बाद सीधे श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा वेदपाठ -पूजा अर्चना की। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया और मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मणिपाल अस्पताल ईएम बाईपास और मुकुंदपुर क्लस्टर ने सात वर्षीय बच्चे को दुर्लभ और जानलेवा अग्न्याशय की चोट से समय पर ईआरसीपी प्रक्रिया द्वारा बचाया
नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा सत्र में पौड़ी विधायक पोरी के प्रश्न से सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना, पोरी ने समाधान नहीं किए जाने पर दे डाली चेतावनी
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
