उत्तराखंड
BJP ने खेला बड़ा दांव, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बढ़ाया कार्यकाल…
भारतीय जनता पार्टी के चीफ जेपी नड्डा से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है । पार्टी ने नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकारिणी बैठक के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी ने नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है। बैठक के आखिरी दिन जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को यह फैसला लिया गया। भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया। नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में चुनावों के मद्देनजर नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया है। अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा 2024 में और भी बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व पीएम के रूप में करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण…
हेमकुंट साहिब यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ट्रस्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…
तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन-तीर्थाटन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही धामी सरकार की पहलें…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां…
उत्तराखंड को विश्व बैंक से मिलेगा 680 करोड़ रुपये का सहयोग
