उत्तराखंड
भाजपा डोईवाला मंडल ने आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, ऐसे मनाया स्थापना दिवस…
डोईवाला। उत्तराखंड स्थापना वर्ष की 22वी वर्षगांठ पर भाजपा ने सभी मंडलों में आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । भाजपा डोईवाला मंडल द्वारा होटल दून जायका में आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा राज्य लंबे जन संघर्ष के बाद अस्तित्व में आया है। इस संघर्ष में मात्र शक्ति, युवा शक्ति और समाज के सभी वर्गों द्वारा लंबी लड़ाई लड़ी गई।
उत्तराखंड राज्य निर्माण में भारतीय जनता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अटल बिहारी बाजपेई ने अपने वायदे को निभाते हुए केंद्र में सत्ता में आते ही उत्तराखंड राज्य का गठन किया। और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राज्य को विकास के मार्ग पर तेजी से आगे ले जा रही है। उत्तराखंड के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और मोदी संवार रहे हैं ।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, कार्यक्रम जिला संयोजक संपूर्ण सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी, मंदीप बजाज, मनवर नेगी, कुसुम सिद्धू, प्रदीप नेगी, राजेश भट्ट, दिनेश सजवान, जेपी गैरोला, आशा सेमवाल, चंद्र कला ध्यानी, राममूर्ति ताई, लच्छीराम लोधी, गुड्डू मिश्रा, विक्रम नेगी,पुरषोत्तम डोभाल,राजेन्द्र तड़ियाल, संदीप नेगी, पंकज बहुगुणा, अंकित काला मनीष यादव, नरेंद्र नेगी नितिन बर्थवाल, दीपक नेगी, आरती लखेड़ा, स्वीटी पवार, हिमांशु राणा, अवतार सिंह, संजीव लोधी गणेश उनियाल, प्रेम कुमार बलजीत सोढ़ी, वेद प्रकाश कंडवाल, दीपक नेगी, सोनू गोयल, सुशील जायसवाल,चंदन जायसवाल, रोहित क्षेत्री, मनमोहन नोटियाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।