उत्तराखंड
बीआईएस ने हल्द्वानी में आयोजित किया उद्योग सम्मेलन
हल्द्वानी: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा गुरुवार को हल्द्वानी में उद्योग सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य नवीनतम नीतियों , इंडस्ट्री का स्टैंडरडाइज़ेशन में योगदान और गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCOs) के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में जल संकट के सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए जल का स्मार्ट उपयोग करने पर ‘मानक मंथन’ पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर, जल संसाधन विभाग के निदेशक श्री अंशुमान, TERI ने जल के स्मार्ट उपयोग पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, सांसद, ने भारतीय मानकों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मानकीकरण न केवल उद्योगों, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी अहम भूमिका निभाता है। यह हमारे समाज को बेहतर बनाने में मदद करता है और उन्होंने सभी से भारतीय मानकों को अपनाने और उनका पालन करने का आह्वान किया।
बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने बीआईएस द्वारा उपभोक्ताओं और उद्योगों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए किए जा रहे नए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस उद्योग को सहायता प्रदान करने और भारतीय उद्योग को सशक्त बनाने के लिए एक हाथ में हाथ डालकर कार्य कर रहा है।
इस कार्यक्रम में हल्द्वानी, सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर के उद्योग क्लस्टरों से 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बीआईएस द्वारा उपभोक्ताओं और उद्योगों के बीच मानकीकरण के महत्व को बढ़ावा देने और भारतीय मानकों को अपनाने के लिए एक बड़ा कदम है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: वन दरोगा परीक्षा की पारदर्शिता और सफलता के लिए जिला प्रशासन सजग
आईटीबीपी के हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025 को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक
मुख्यमंत्री धामी से राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष श्रीमती विजया किशोर रहाटकर ने शिष्टाचार भेंट की
राज्य को इस वित्त वर्ष अनटाइड फंड से 615 करोड़ रुपए की धनराशि मिलनी तय
