उत्तराखंड
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट, विद्यार्थियों को मिलेगा ये मौका…
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए जहां बोर्ड तैयारियों में जुटा है। वहीं सरकार भी छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देने वाली है। इसके लिए अब दो विषयों में फैल होने वाले विद्यार्थियों को भी पास होने का मौका मिलेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बार प्री-परीक्षा के रूप में शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया गया है। अभी तक तक राज्य में 82 प्रतिशत विद्यार्थी पास होते थे, इस बार 90 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इससे हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा।
वहीं शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि 10वीं या 12वीं में फेल होने के बाद कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ रहे हैं। सरकार 10वीं और 12वीं में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका देना चाहती है। पूर्व में इस तरह की व्यवस्था थी, लेकिन बाद में इस बंद कर दिया गया। सरकार चाहती है कि अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र-छात्राओं को अंक सुधार का मौका दिया जाए।