उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर बड़ा अपडेट…
उत्तराखंड में हरिद्वार का चुनाव खत्म ही हुआ था कि एक बार फिर प्रदेश में चुनावी माहौल है। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कल होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किए गए है। आदेश में लिखा है कि कल , 20 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाला मतदान / मतगणना अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है । अब अध्यक्ष पद के लिए 28 अक्टूबर को मतगणना / मतदान संपन्न होगा ।
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात की है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चैधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी मौजूद थे ।