उत्तराखंड
उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को लेकर बड़ा अपडेट…
उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि ये बैठक अब सितंबर में होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। पहले ये बैठक 15 जुलाई को नरेंद्रनगर में एक होटल में होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थागित कर दिया गया था।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसके साथ ही इन राज्यों के दो-दो मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही बैठक में इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हो सकते है। ये बैठक 15 जुलाई को प्रस्तावित थी। लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थागित किया गया था।
बताया जा रहा है कि अब ये बैठक को सितंबर महीने में कराए जाने की संभावना है। फिलहाल अभी तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन उत्तराखंड शासन की तैयारियां पूरी हैं। लिहाजा जब भी तिथि तय होगी बैठक की जाएगी।बैठक की तैयारियों के लिए पहले मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने 28 जून को अहम बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 17 बिंदुओं के अलावा तैयारियों के बारे में चर्चा की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
किस कार्यक्रम में शिखा मंत्री ने किया प्रतिभाग, हुआ समझौता ज्ञापन
नन्हीं परी मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
रुद्रप्रयाग: ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत सहकारिताओं ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए
