उत्तराखंड
उत्तराखंड में समूह ग भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, सीएम धामी का ये है प्लान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सरकार समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती का अधिकार लोक सेवा आयोग को देने जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि ग्रुप सी परीक्षा यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी निरंतर युवाओं के साथ खड़े है। धांधली मामले में वह लगातार बड़े एक्शन ले रहे है। तो वहीं अब उन्होंने विवादों के बीच युवाओं के हित में समूह ग की लटकी हुई परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के रोजगार पर ब्रेक नहीं लगने देंगे। ऐसे में UKPSC से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है और आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मामले में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि धामी सरकार यूकेएसएसएससी परीक्षाओं के घपले की जांच पूरा होने का इंतजार किए बिना बेरोजगारों के हित में यह कदम उठा रही है। ऐसे में आयोग की लंबित भर्तियां प्रभावित न हों, इसके लिए सरकार लोक सेवा आयोग को समूह ग की भर्ती की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। लोकसेवा आयोग अभी तक समूह ‘क’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती करता है।
गौरतलब है कि पेपरलीक प्रकरण सामने आने से पहले यूकेएसएसएससी ने छह परीक्षाएं करानी थीं। इनमें पुस्तकालय सहायक, पटवारी, पुलिस आरक्षी, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार व वाहन चालक पदों की परीक्षाएं शामिल हैं। इनके लिए आवेदन तक आमंत्रित कर लिए गए हैं। 4282 पदों की प्रस्तावित इन परीक्षाओं के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“खेल महाकुंभ – 2025 के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न”
बैंक ऑफ बड़ौदा की मनमानी; पर जिला प्रशासन का डंडा; बुजुर्ग विधवा कमलेश व असहाय पुत्री को मिला न्याय;
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
