उत्तराखंड
सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट,12वीं का रिजल्ट जारी…
CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते है।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष कुल 92.71% छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी। सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे बताते हैं कि लड़कियों ने लड़कों से 6.01% बेहतर प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि छात्राओं की शिक्षा के प्रति उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। छात्र 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट और डिजीलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट उमंग ऐप से भी डाउनलोड किया गया है।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– 12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सीबीएसई 12वीं के छात्रों को सलाह है कि वे रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें। वहीं, रिजल्ट में दी गई जानकारी जैसे माता, पिता-माता का नाम, विषय कोड आदि चेक कर लें। अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करवा लें।