उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत, 50 घायल, मची चीख-पुकार
उधमसिंहनगरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से भीषण हादसे की खबर आ रही है। यहां रुद्रपुर में यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे है। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस से रेस्क्यू कर शवों को कब्जें लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा शनिवार देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि विक्रमपुर गांव के फॉर्म से ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूर काम कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अस्पताल लाए जाने से पहले ही दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि 50 लोग घायल है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं। हादसे में 50 लोग घायल है। जिनमें छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का उपचार बाजपुर सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतकों की पहचान 32 साल की पार्वती देवी और 34 वर्षीय रूपवती के रूप में हुई है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतकों के घर में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिन मां की 04 निर्धन बेटियां; जो आज तक नही गई स्कूल; डीएम ने कराया दाखिला
तलजामण और डूंगर,उछोला , जैसे दुर्गम क्षेत्रों में संचालित हो रहा सामुदायिक किचन
भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से पहुँचे हरिद्वार के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सीएम धामी
हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज द्वारा ‘एक ईश्वर’ ऐप का ऐतिहासिक शुभारंभ”
रुद्रप्रयाग: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र छात्राएं शीघ्र कर लें आवेदन
