उत्तराखंड
उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट प्लेस लैंसडाउन से जुड़ी बड़ी खबर, बदल सकता है नाम…
उत्तराखंड के मशहूर टूरिस्ट प्लेस लैंसडाउन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो लैंसडाउन का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह पौड़ी जिले में छावनी परिषद क्षेत्र लैंसडाउन का नाम बदलने को लेकर रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगा है। जिसको लेकर चर्चाए तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लैंसडाउन का नया नाम कालू का डांडा हो सकता है। कालू का डांडा का मतलब काला पहाड़ होता है। बताया जा रहा है कि 132 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान हिल स्टेशन लैंसडाउन का ये नाम रखा गया था। लैंसडाउन का पहले नाम कालू डंडा था। गढ़वाली (Garhwal) भाषा में इसका अर्थ काला पहाड़ होता है।
गौरतलब है कि अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान 1857 में वायसराय लॉर्ड लैंसडाउन (Viceroy Lord Lansdowne) की लोकप्रियता के चलते यहां का नाम बदला । ब्रिटिश अफसरों को पहाड़ी क्षेत्र काफी पसंद था औऱ यहां गढ़वाल रायफल्स रेजिमेंट का ट्रेनिंग सेंटर भी था।