उत्तराखंड
धामी सरकार का बड़ा फैसला, आईपीएस-पीसीएस अधिकारियों का किया बंपर प्रमोशन…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में धामी सरकार अधिकारियों को लगातार बड़ी जिम्मेदारी सौंप रही है। प्रदेश में जहां आईएएस अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई । वहीं आईपीएस-पीसीएस अधिकारियों के बंपर प्रमोशन कए गए है। जिसके आदेश जारी किए गए है। शासन ने 13 आईपीएस और 18 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की है।
बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने तोहफा दे दिया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी किया है। इसके तहत 1998 बैच के आईपीएस एपी अंशुमन को आईजी से एडीजी पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, 2005 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन देते हुए आईजी पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, मंजूनाथ टीसी, अजय सिंह, पंकज भट्ट और लोकेश्वर सिंह रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को प्रमोट किया गया है।
वहीं दूसरी ओर शासन ने 18 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति की है, नैनीताल के एसडीएम रह चुके पीसीएस अधिकारी वर्तमान में विकास नगर के एसडीएम विनोद कुमार को भी शासन ने पदोन्नति दी है। जारी आदेश में लिखा है कि उत्तराखण्ड सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के साधारण वेतनमान 15,600-39,100. ग्रेड पे र5400/- (सातवा पुनरीक्षित वेतनमान 56,100-1,77,500 लेवल 10) में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को ज्येष्ठ श्रेणी वेतनमान 15,600-39,100 ग्रेड पे र 6600/- (सातवां पुनरीक्षित वेतनमान ₹67,700-2,08,700 लेवल 11 ) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।