उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर, चार लोग गंभीर घायल…
श्रीनगर: पहाड़ों पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार यानी आज ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कई लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ढांमक के पास दोपहर 3.40 मिनट पर एक मैक्स वाहन और कार आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई है। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। राहगिरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचीस्थानीय लोगों की मदद से 108 के जरिए श्रीकोट भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि घायलों का उपचार बेस अस्पताल में किया जा रहा है। जहां डॉक्टरों की देख-रेख में चारों का इलाज चल रहा है। सभी घायल चमोली जनपद के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच की कर रही है।
बता दें कि जहां एक ओर चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को देखते हुए और हादसों को रोकने के लिए रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं हादसों को रोकने की कवायद भी खाली साबित हो रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों से किया संवाद
बसुकेदार क्षेत्र में टूटा पुल बनेगा फिर से, ल्वाड़ा में आज से शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उत्तराखंड में कार्यकारिणी का किया विस्तार
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
