Connect with us

पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सरगना का राइट हेंड गिरफ्तार,,

उत्तराखंड

पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सरगना का राइट हेंड गिरफ्तार,,

Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई जारी है। लगातार मामले में गिरफ्तारी हो रही है। शनिवार को मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद एक अध्यापक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले है।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा है। मामले में एसटीएफ अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगो से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। नकल गैंग की पूरी नकेल जल्दी होगी। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Η φωνή του βιολιού - Βιβλία Δωρεάν για Κατέβασμα

गौरतलब हैं कि, इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सचिवालय के एक और अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर किया था। आरोप है कि न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव ने दो अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से 18-18 लाख रुपये में सौदा किया था।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top