उत्तराखंड
देहरादून में यहां बड़ा हादसा, चलती कार में लगी आग, मची चीक-पुकार
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग लगने से मौके पर कोहराम मच गया। तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चीख-पुकार के बीच कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह कार से कूद कर जान बचाई ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना डोईवाला के माजरी ग्रांट की है। यहां एक लाल रंग की पजेरो में अचानक आग लग गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जो कि हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी। मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक घटना की वीडियो बनाने लगे। गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे तीन लोग समय से गाड़ी से बाहर उतर गए।
बताया जा रहा है कि वाहन में गाजियाबाद निवासी दिनेश चौधरी, ग्रेटर नोएडा निवासी प्रवीण के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी वाहन में सवार था जो कि आग लगने से पूर्व वाहन से उतर चुके थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण गाड़ी के एसी में तकनीकी दिक्कत के चलते शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
जिला चिकित्सालय; स्वास्थ्य सेवाओं में आया अभूतपूर्व सुधार
“डीएम टिहरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कीर्तिनगर तहसील दिवस।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टॉपर छात्र – छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण” पर रवाना किया
