Connect with us

पहले दिन लगी 468 करोड़ की बोली, 72 खिलाड़ी बिके, ऋषभ पंत सबसे महंगे

उत्तराखंड

पहले दिन लगी 468 करोड़ की बोली, 72 खिलाड़ी बिके, ऋषभ पंत सबसे महंगे

आईपीएल ऑक्शन 2025 में रविवार को रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. ऋषभ पंत ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया तो वेंकटेश अय्यर पर लगी बोली ने सबको हैरान कर दिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए बोली लगाई, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है. ऑक्शन के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इन खिलाड़ियों पर कुल 467.95 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई. अब आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 132 स्लॉट खाली हैं. इनके लिए सोमवार को फिर नीलामी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  Der Traum des Baders. - Komplettausgabe

आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले दिन 84 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम बोली के लिए सामने आए. लेकिन इनमें से 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी. इन 72 खिलाड़ियों में 24 विदेशी हैं. चार खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया. पहले दिन 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, यानी इन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. इन सभी अनसोल्ड खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन यानी सोमवार को बोली लगाई जा सकेगी.

यह भी पढ़ें 👉  Foglie d'erba. Scelta: Io canto il corpo elettrico : (PDF)
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top